Tense

Tense किसी भी वाक्य में क्रिया का वह रुप है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध हैकार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान, भूतकाल व भविश्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।

 ये एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। इस चैप्टर को अच्छी तरह समझें बिना आप अंग्रेज़ी में कभी पकड़ नहीं बना सकते। हमने प्रयास किया है कि हम आपको हर रुल बारीकी से समझाए और आपसे यही उम्मीद है कि आप कोई कसर न छोड़ें।

शुरुआत करने से पहले आपको पता होना चाहिए –

  • वाक्य(Sentence) के तीन भाग होते हैं: Subject, Verb और
  • 1st Person, 2nd Person और 3rd Person के Singular-Plural Subject  का Concept
  • Sentences के Types: Affirmative, Negative, Interrogative & Negative Interrogative
  • Main verbs(मुख्य क्रिया) की 3 forms होती हैं
  • ‘WH’ Family

 ऊपर दिये गये पहले तीन कॉन्सेप्ट Lesson No. 2 में विस्तार से समझाये गये हैं, चौथा कॉन्सेप्ट “Verbs” चैप्टर में और आखिरी कॉन्सेप्ट “WH Family” चैप्टर में विस्तार से समझाये गये हैं। पहले इन्हें अच्छी तरह समझ लें फिर इस चैप्टर में आगे बढ़ें ताकि आपको इस चैप्टर में दिये गये नियम आसानी से समझ आ सकें।

नीचे दी गयी दोनों Table इन्हीं कॉन्सेप्ट के उदाहरण हैं।

 Table 1:
Examples:    Sentences & Their Parts: “Subject”“Main Verb” & “Object”

SentenceSubjectMain VerbObject
राम घूमता है।रामघूमना
लोग नाच रहे हैं।लोगनाचना
हम लोग टीवी देख रहे हैं।हम लोगदेखनाटीवी
मुझे एक घड़ी मिली है।मुझेमिलनाघड़ी
गिलास से पानी निकल रहा है।पानीनिकलनागिलास

महान व्यक्तियों द्वारा कही गई बातें (Quotations)

  1. We must win the final war irrespective of how many battles we’ve lost before.
    फर्क नहीं पड़ता कि कितनी लड़ाई याँ हम पहले हार चुके हैं, हमें अंतिम युद्ध जीतना है।

 Table 2:
Examples:    Sentence Types

Sentence TypeExample 1Example 2Example 3
Affirmative (सकारात्मक)मुझे घड़ी मिली है।लोग नाच रहे हैं।राम घूमता है।
Negative (नकारात्मक)मुझे घड़ी नहीं मिली है।लोग नाच नहीं रहे हैं।राम नहीं घूमता है।
Interrogative (प्रश्नवाचक)क्या मुझे घड़ी मिली है?क्या लोग नाच रहे हैं?राम किसके साथ घूमता है?
Negative Interrogative (नकारात्मक प्रश्नवाचक  )क्या मुझे घड़ी नहीं मिली है?क्या लोग नहीं नाच रहे हैं?क्या राम नहीं घूमता है?
“WH Family” Interrogative Sentences1. मुझे घड़ी कहाँ मिली है?2. मुझे घड़ी कैसे मिली है?1. लोग क्यों नहीं नाच रहे हैं?2. लोग कब से नाच रहे हैं?1. राम किसके साथ घूमता है?2. राम क्यों नहीं घूमता है?

Tenses –Types

    Tense तीन प्रकार के होते हैं। (There are three types of Tenses)   

  • Present  (प्रैज़ेंट)       –     वर्तमान काल
  • Past        (पास्ट)       –     भूत काल
  • Future    (फ्यूचर)     –     भविष्य काल

 प्रत्येक के चार प्रकार होते हैं। (Each one has four sub types)

  • Indefinite
  • Continuous
  • Perfect
  • Perfect continuous. 

 सहायक क्रियाएँ उस वाक्य में किये गये कार्य के समय के बारे में बताती हैं, इस आधार पर इन्हें तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है
(Helping verbs refer to the time of the action in a sentence, hence it can be classified in 3 categories) –

TenseHelping Verbs
Present Tense Helping Verbsdo, does, is, am, are, has, have, has been, have been.
Past Tense Helping Verbsdid, was, were, had, had been
Future Tense Helping Verbswill, will be, will have, will have been

नोट  अब Helping Verb “Shall” का प्रयोग Future Tense Helping Verbs के रुप में प्राय: नहीं किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *