Tense समय से सम्बन्ध रखता है यानि किसी भी वाक्य में क्रिया का वह रुप है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान, भूतकाल व भविश्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।
Tense is related to time , so in simple words the form of the verb in any sentence through which it is known that what is the relation of the action done in the sentence with the time; The action is happening in the present, happened in the past, or is about to happen in the future. This is the reason that the auxiliary verbs in the sentences of present, past and future tenses are different.
टेंस की परिभाषा
जिससे किसी कार्य के घटित होने का सही समय पता चलता है, उसे टेंस या काल कहा जाता है। इंग्लिश भाषा को सीखने या बोलने के लिए टेंस को समझना बहुत जरूरी होता है। इस के जरिये हम कोई भी सेंटेंस बना सकते हैं और समझ भी सकते हैं।
Tenses Types in Hindi
Tense तीन प्रकार के होते हैं। (There are three types of Tenses)
- Present (प्रैज़ेंट) – वर्तमान काल
- Past (पास्ट) – भूत काल
- Future (फ्यूचर) – भविष्य काल
प्रत्येक के चार प्रकार होते हैं। (Each one has four sub types)
- Indefinite Tense
- Continuous Tense
- Perfect Tense
- Perfect continuous Tense
सहायक क्रियाएँ उस वाक्य में किये गये कार्य के समय के बारे में बताती हैं, इस आधार पर इन्हें तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है
(Helping verbs refer to the time of the action in a sentence, hence it can be classified in 3 categories) –
Tense | Helping Verbs |
Present Tense Helping Verbs | do, does, is, am, are, has, have, has been, have been. |
Past Tense Helping Verbs | did, was, were, had, had been |
Future Tense Helping Verbs | will, will be, will have, will have been |
नोट – अब Helping Verb “Shall” का प्रयोग Future Tense Helping Verbs के रुप में प्राय: नहीं किया जाता है।
Present IndefiniteTense
Present indefinite tense को हिंदी में सामान्य वर्तमान काल या वर्तमान अनिश्चित काल कहते है
अर्थात जिन कामो के बारे में हमे ये नहीं पता होता की ये काम कब से शुरु हुआ और कब खत्म होगा ,यानि जिस काम की शुरुआत और अंत के बारे में हमे पता न हो उसे हम Present indefinite tense कहते है
यानी कि जिसमें हमें किसी निश्चित समय के बारे में ना पता हो बल्कि यह कुछ ऐसी क्रियाएं हैं जो कि रोजाना अपने समय पर होती हैं या फिर कभी-कभी होती हैं लेकिन जब मन करता है तब किसी के द्वारा की जाती है
Present indefinite tense को हिंदी में पहचानने के कुछ और नियम भी है जैसे की
- Regular actions
- Irregular actions
- Habitual actions
- Universal truth
- Near future actions
- For actual Present
- Newspaper headlines
- Preplanned Future:-
Present indefinite tense की पहचान कैसे करते है
जिन वाक्यों के अंत में ता है , ते है , ती है आता है उन्हें हम present indefinite tense के अंदर रखते है
Present indefinite Tense Rules
- Present simple Rule – Sub+ verb+ s/es+ object
- Present negative Rule – Sub+ do/does+ not + verb(1)+object
- Present Interrogative Rule – Do/Does + sub + verb(1)+object
- Present Interrogative negative Rule – Do/Does + sub + not + verb(1)+object
Use of Do and Does in Hindi
Does का प्रयोग हम 3rd personal Singular के साथ करते है For example He, She, It, Name के साथ हम Does का प्रयोग करते है |
Do का प्रयोग हम 3rd personal Singular को छोडकर बाकि सभी के साथ करते है |
मैं आपको कुछ निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से समझाता हूं कि हम Do और Does का प्रयोग प्रेजेंट इन डेफिनेट टेंस के सेंटेंस इसको बनाने के लिए किस तरह से करते हैं
He does not go. (3rd person singular)
You do not go. (plural)
They do not go . (plural)
It does not go. (3rd person singular)
We do not go. (plural)
Present indefinite tense को बनाने का नियम
Present indefinite tense sentences को बनाते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि हमारे वाक्य में कोई अशुद्धि न हो जैसे की :-
1. Do & Does का प्रयोग हमेशा Negative और Interrogative वाक्यों को बनाने के लिए ही करें
2. जब वाक्य में subject singular अवस्था में हो या फिर किसी व्यक्ति का नाम हो जैसे (राम , राहुल, दिवेश ) तब हमेशा Verb के साथ s और es लगाकर ही वाक्य को बनाएं |
3. किसी भी बहुवचन(plural) के साथ यानी plural subject के साथ हमें verb में s & es का प्रयोग नहीं करना |
4. जब present indefinite tense में किसी क्रिया या फिर verb के अंत में इनमे से कुछ आये जैसे “O, X, Z, S, SS, ch, sh” आए तो हमें उस क्रिया में s और es को जोड़ देना है
उदाहरण के लिए :-
Touch – Touches
Go – Goes Reach – Reaches
pass – passes
tax – taxes
wash – washes
watch – watches
teach teaches
क्रिया के आखिर में यदि v हो तो v का i कर के आगे es लगाएँ,
जैसे,try – tries
study – studies
carry – carries,
परंतु y के पहले स्वर हो तो y का नहीं किया जाता, तब सिर्फ s लगाएँ, जैसे
play – plays
obey – obeys
buy. – buys |
इस तरह से आप जब भी किसी क्रिया के अंत में O X Z S SS ch sh इन शब्दों को देखो तो आप उस verb के अंत में s , es का प्रयोग कर सकते हैं
Example
Affirmative sentence – सकारात्मक वाक्य
Present indefinite tense में affirmative sentences यानी कि साधारण या सकारात्मक वाक्य को बनाने का तरीका अत्यंत सरल है जिसमें हमें वाक्यों को बनाते टाइम निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
Structure:– (Tense formula) “ Subject+ verb (1st form) + s/es+ object “
- मैं रोज स्कूल जाता हूँ. – I go to school daily.
- हम रोज अपना काम करते हैं. – We do our work regularly.
- तुम सुबह व्यायाम करते हो. – You take exercise in the morning.
- वे रोज दूध पीते हैं. – They drink milk everyday.
- राम कड़ी मेहनत करता है. – Ram works hard.
- वह सच बोलती है. – She speaks the truth.
- सोनाली रोज स्कूल जाती है. – Sonali goes to school daily.
- वह अपना किताब पढता है. – He learns his book.
- राधा बाजार जाती है. – Radha goes to market.
- सोहन अपने पापा को पत्र लिखता है. – Sohan writes a letter to his father.
Negative sentences – नकारात्मक वाक्य
Negative sentences वो होते है जिनमे हम किसी के काम के बारे में करने से मना कर देते है यानि negative sentences का मतलब है ” नहीं ” अब हम Present indefinite tense के कुछ negative sentences के बारे में जानेंगे
Structure : ” Sub+ do/does+ not + verb(1)+object “
- The peon does not ring the bell. – चपरासी घन्टी नही बजाता है.
- He does not take bath every day. – वह प्रतिदिन स्नान नही करता है.
- These boys do not play on the road. – ये लडके सडक पर नही खेलते हैं
- Divesh does not go to market. – दिवेश बाज़ार नही जाता है
- Poonam does not drink water. – पूनम पानी नही पीती है
- Shivani does not watch TV. – शिवानी टीवी नही देखती है
- Krishan does not work in company. – कृषण कम्पनी में नही काम करता है
- Chintu does not make English Videos. – चिंटू अंग्रेजी की विडियो नही बनाता है
- He does not go to Sohna town. – वह सोहना कस्बा में नही जाता है
Interrogative sentences का मतलब होता है की हम जब किसी से कोई सवाल पूछते है तो उसे हमे प्रसनवाचक यानि interrogative sentences के अंदर रखते है चलिए इसके कुछ उदाहरण देख लेते है
Structure : ” Do/Does + sub + verb(1) +object “
- Does the peon ring the bell ? – क्या चपरासी घन्टी बजाता है ?
- Does he take bath every day ? – क्या वह प्रतिदिन स्नान करता है ?
- Do these boys play on the road ? – क्या ये लडके सडक पर खेलते हैं ?
- Does Divesh go to market ? – क्या दिवेश बाज़ार जाता है ?
- Does Poonam drink water ? – क्या पूनम पानी पीती है ?
- Does Shivani watch TV ?0 – क्या शिवानी टीवी देखती है ?
- Does Krishan work in company ? – क्या कृषण कम्पनी में काम करता है ?
- Does Chintu make English Videos ?क्या चिंटू अंग्रेजी की विडियो बनाता है ?
इस तरह के वाक्य को बनाने के लिए हमें Present indefinite tense के Negative और interrogative वाक्यों को एक साथ एक ही वाक्य में बनाते हैं
Structure : ” Do/Does + sub + not + verb(1)+object “
- मैं रोज स्कूल क्यों नही जाता हूँ? – Why do I not go to school daily?
- हम रोज अपना काम क्यों नही करते हैं? – Why do we not do our work regularly?
- तुम सुबह व्यायाम क्यों नही करते हो? – Why do you not take exercise in the morning?
- वे रोज दूध क्यों नही पीते हैं? – Why do they not drink milk every day?
- राम कड़ी मेहनत क्यों नही करता है? – Why does Ram not work hard?
- वह सच क्यों नही बोलती है? – Why does she not speak the truth?
- सोनाली रोज स्कूल क्यों नही जाती है? – With why does Sonali not go to school daily?
- वह अपना किताब से क्यों नही पढता है? – Why does he not learn from his book?
Present Continuous Tense
Present continuous tense का अर्थ होता है जब कोई कार्य Present ( वर्तमान ) में ” लगातार चल रहा हो “ या फिर आप ऐसा बोल सकते है
जो काम हमारे बोलते समय चल रहा हो उस काम को हम Present Continuous Tense in Hindi में रखते है इस tense को हम अपूर्ण वर्तमान काल के नाम से भी जानते है .
Present Continuous Tense की पहचान
जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा है , रहे है , रही है आदि शब्द आते है तो उससे हम जान सकते है की ये present continuous tense का वाक्य है
जैसे :
वह जा रहा है |
हम खेल रहे है |
वो देख रहा है |
वो देख रहे है |
चिंटू पढ़ रहा है |
पापा जा रहे है |
Present continuous Tense का प्रयोग कहाँ करे ?
- हमारे बोलते/देखते समय काम चल रहा होना चाहिए
- जानकारी लेने देने वह परिसिथिति बताने में
- निकट भविष्य की योजना में
- पिछले लम्बे समय से चल रही आदत को बताने में
- कुछ हद तक जहाँ रहा है ,रहे है वाक्य के अंत में आये वहां भी हम present continuous Tense का प्रयोग करेंगे
Present Continuous Tense Structures
- For simple – Sub+is/am/are+v1+ing+object
- For negative – Sub+is/am/are+not+v1+ing+object
- For Interrogative – is/am/are+sub+v1+ing+object
- For Interrogative negative – is/am/are+sub+not+v1+ing+obj
इसमें हम Helping verb के रूप में is, am, are का प्रयोग करते है
और मुख्य किया में Verb + ing का प्रयोग करते है
Affirmative Sentence Examples (साधारण वाक्य)
- मैं जा रहा हूँ | – I am going.
- मैं अब निकला रहा हूँ | – I am leaving now.
- दिवाली आ रही है | – Diwali is coming now.
- मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ | – I am learning english.
- आप मुझे भ्रमित कर रहे है | – You are not confusing me.
- वह अब कमा रहा है | – He is earning now.
- तुम ठण्ड से कपकपा रहे हो | – You are shivering with cold.
- मैं बस का इंतजार कर रहा हूँ | – I am waiting for the bus.
- तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव कर रहे हो | – You are behaving like a fool.
Negative Sentences Example
- मैं बाजार नही जा रहा हूँ। – I am not going to market.
- मोहन सो नही रहा है। – Mohan is not sleeping.
- हमलोग अपना काम नही कर रहे हैं। – We are not doing our work.
- तुम व्यायाम नही कर रहे हो। – You are not doing exercise.
- वे दूध नही पी रहे हैं। – They are not drinking mirk.
- वह सच नही बोल रही है। – She is not speaking the truth.
- वह अपना किताब नही पढ़ रहा है। – He is not reading his book.
- राधा बाजार नही जा रही है। – Radha is not going to the market.
- राम कड़ी मेहनत नही कर रहा है। – Ram is not working hard.
- क्या मैं जा रहा हूँ? – Am I going ?
- क्या मैं अब निकला रहा हूँ ? – Am I leaving now ?
- क्या दिवाली आ रही है ? – Is Diwali coming now ?
- क्या मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ ? – Am I learning english ?
- क्या आप मुझे भ्रमित कर रहे है ? – Are you confusing me ?
- क्या वह अब कमा रहा है ? – Is he earning now ?
- क्या तुम ठण्ड से कपकपा रहे हो ? – Are you shivering with cold ?
Interrogative Negative Sentences Example
- क्या मैं बस का इंतजार नहीं कर रहा हूँ ? – Am I not waiting for the bus ?
- क्या तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव नहीं कर रहे हो ? – Are you not behaving like a fool ?
- क्या मेरी कमर में दर्द नहीं हो रहा है ? – Is my back not aching ?
- क्या आपकी चाय ठंडी नहीं हो रही है ? – Is you tea getting cold ?
- क्या मेरी आँखें नहीं जल रही है ? – Are my eyes not stinging ?
- क्या मुझे आज बहूत अच्छा नहीं लग रहा है ? – Am I not feeling very much better today ?
- क्या मैं सच नहीं बोल रहा हूँ ? – Am I not telling the truth ?
- क्या तुम झूट नहीं बोल रहे हो ? – Are you not lying?
Present Perfect Tense
Present perfect tense को हम हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल के नाम से भी जानते है जब कोई काम वर्तमान काल में या फिर वर्तमान काल तक पूरी तरह से समाप्त या शुरू हो चूका होता है तो उस काम को हम Present perfect tense के अंदर रखते है
Present perfect tense Rules/Structure
- For simple – Sub+has/have+v3+object
- For negative – Sub+has/have+not+v3+object
- For Interrogative – Has/have+sub+v3+object
- For Interrogative negative – Has/have+sub+not+v3+object
Has और Have का प्रयोग कैसे और कहाँ करे ?
Has का प्रयोग हमे 3rd person singular के साथ करना पड़ता है जैसे की He,She, It, Name
He has
She has
It has
Ram has
Mahesh has
Have का प्रयोग बाकि बचे हुए सभी के साथ करते है जैसे :- You,I,They,etc
Present perfect tense की पहचान क्या है ?
जब किसी हिंदी के वाक्य के अंत में चूका है ,चुके है ,लिया है ,दिया है ,गया है ,ली है, दी है आये तो उसे हम present perfect tense in Hindi के अंदर रखते है
इसको हम और भी कुछ अन्य तरीको से पहचान सकते है जैसे की :
1.जो काम अभी हाल फ़िलहाल में ही खत्म हुआ हो या फिर काम खत्म हुए ज्यादा समय नही हुआ हो
2.बीते अनुभव को बताने के लिए
3.जब काम महत्वपूर्ण हो ना की समय
4.भूतकाल में घटित कोई ऐसी घटना जिस पर बल देना चाहते हो
5.अगर since के बाद simple past आये तो उसके तुरंत बाद present perfect आएगा
Example
Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य)
- अमित ने खाना खा लिया है। – Amit has eaten the food.
- वह जा चुकी है। – She has gone.
- सोहन पढ़ चुका है। – Sohan has read.
- अंग्रेज भारत छोड़ चुके हैं। – The British have left India.
- वे लोग स्कूल जा चुके हैं। – They have gone to school.
- राधा दशवीं की परीक्षा पास हो गयी है। – Radha has passed tenth examination.
- हमलोग उसे देख चुके हैं। – We have seen him.
- उसने पढाई पूरा कर लिया है। – He has completed his studies.
Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)
- वे लोग स्कूल नही गये हैं। – They have not gone to school.
- राधा दशवीं की परीक्षा में पास नही हुई है। – Radha has not passed tenth examination.
- हमने उसे नही देखा हैं। – We have not seen him.
- उसने पढाई पूरा नही कर लिया है। – He has not completed his studies.
- रंजन नही जाग चूका है। – Ranjan has not woken up.
- मैंने खिलौने नही खरीद लिए हैं। – I have not bought toys.
- मेरी पत्नी अपने मायके नही गयी है। – My wife has not gone to her maternal home.
- उसने मुझे किताबे नही दिया है। – He has not given me books.
- बैंक दो सप्ताह के लिए बंद नही हुए है। – The bank has not closed for two weeks.
- क्या तुमने उसे पिटा है? – Have you beaten him?
- क्या राजू अपने भाई के लिए नए कपडे खरीद चूका है? – Has Raju bought new clothes for his brother?
- क्या मेरा मोबाइल टूट चूका है? – Has my mobile broken?
- क्या वह रांची पहुच गयी है?- Has she reached Ranchi?
- क्या अमित कपडे धो चूका है? – Has Amit washed the clothes?
- क्या दादी जी अपनी दवा खा चुकी है? – Has Grandma eaten her medicine?
- क्या मैंने उसे एक पत्र लिखा है? – Have I written him a letter?
Interrogative negative sentences
क्या मैंने उसे नहीं देखा है ?
Have I not seen him?
क्या वो स्कूल नहीं गया है ?
Has he not gone to school ?
क्या पापा ने उसे नहीं बुलाया है ?
Has papa not called him ?
क्या मैंने फ़ोन नहीं मिलाया है ?
Have I not ringed/called.
क्या उसने हमारा घर नहीं देखा है ?
Has he not seen our house?
क्या दिवेश नहीं आया है?
Has Divesh not come ?
क्या पापा नहीं आए है?
Has papa not come ?
Present Perfect Continuous Tense
Present Perfect continuous tense को हम हिंदी में पूर्ण निरंतर काल के नाम से भी जानते है इसका अर्थ होता हैं ” past में शुरू हुआ
कोई काम Present (वर्तमान) में भी जारी है और अभी भी चल रहा है इसे ही Present Perfect continuous tense in Hindi कहते है |
Present Perfect Continuous Tense की पहचान?
जब आपको किसी हिंदी वाक्य के अंत मेंसे रहा है , से रही है , से रहे है दिखाई दे तो वो वाक्य Present Perfect Continuous Tense के अंदर रखा जाता है |
When & Where we use Present Perfect Continuous Tense ?
इस tense के वाक्यों को पहचानने के लिए आपको दो बाते याद रखनी है
1.वो कार्य past के किसी समय में शुरू हुआ होगा और अभी भी जारी होगा या चल रहा होगा
2.ऐसे कार्य में एक समय अवधि के बारे में बताते है की कोई कार्य कब से शुरू हुआ है और अभी present तक चल रहा है इसीलिए ऐसे वाक्यों के अंत में से रहा है , से रही है , से रहे है आता है जो हिंदी वाक्यों में इसकी सबसे बड़ी पहचान है |
formula
इस tense का structure दो tense से मिलकर बना है एक Present perfect( Has/Have) और दूसरा Present continuous (V1+ing)
Structure :– Sub +has/have +been +v1(ing) +since/For +Time
Sub = जो काम को करता है
Has = Use with 3rd personal singular (He/She/It/name)
Have = 3rd personal singular को छोडकर सबसे साथ प्रयोग
Sentence structure
For simple:-
Sub+has/have+been+v1+ing+since/for +time
For negative:-
Sub+has/have+not+been+v1+ing+ since/for +time
For Interrogative:-
Has/have+sub+been+v1+ing+ since/for +time
For Interrogative negative:–
Has/have+sub+not+been+v1+ing+ since/for +time
since and for का प्रयोग
since का प्रयोग = निश्चित समय के लिए जैसे
- सुबह से (Since morning)
- शाम से (Since evening)
- कल से (Since yesterday)
- सोमवार से (Since monday)
- अगस्त से (Since August)
- बचपन से (Since Childhood)
- पिछले मगंलवार से (Since last Tuesday)
- 2001 से (Since 2001)
For का प्रयोग = अनिश्चित समय के लिए जैसे
- 2 घंटो से (For 2 hours)
- 2 महीनो से (For 2 months)
- 2 दिनों से (For 2 Days)
- 2 सालो से (For 2 years)
- 2 सप्ताहों से (For 2 weeks)
- 10 साल से (For 10 years)
- बहूत देर से (For a long time)
- कुछ दिनों से (For some days )
- कई सालो से (For serveral years )
- कई महीनो से (For several months)
- बहूत सालो से (For many years )
- बहूत दिनों से (For many days)
Examples
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- वह तीन घंटो से खेल रहा है । – He has been playing for three hours.
- अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा है । – Amit has been preparing for the exam for three months.
- हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना सुन रहे है – We have been listening to the song since 9 in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से खोज रही है – Radhika has been searching for her brother for a long time.
- राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा है । – Raj has been traveling by train for a week.
- वे लोग कल रात से सो रहे है । – They have been sleeping for last night.
- अमीषा पिछले 20 मिनट से रो रही है । – Ameesha has been crying since for 20 minutes.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- वे लोग कल रात से नही सो रहे है । – They have not been sleeping for last night.
- अमीषा पिछले 20 मिनट से नही रो रही है ।- Ameesha has not been crying for last 20 minutes.
- वे लोग चार महीनो से जंगल में नही घूम रहे है । – They have not been roaming in the forest for four months.
- क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में नही पढ़ रहे है । – Students have not been studying in the same school since 2015.
- रमेश 2 बजे से मुझे नही खोज रहा है । – Ramesh has not been looking for me since 2 o’clock.
- वह 10 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा है । – He hasnot been working on the computer since 10 o’clock.
- किसान सोमवार से हल नही जोत रहे है । -Farmers have not been plowing since Monday.
- अमन पांच मिनट से गाना नही गा रहा है । -Aman has not been singing the song for five minutes.
- क्या किसान सोमवार से हल जोत रहे है ?- Have farmers been plowing since Monday?
- क्या अमन पांच मिनट से गाना गा रहा है ? – Has Aman been singing a song for five minutes?
- क्या हम लोग दो घंटो से व्यायाम कर रहे है ?- Have we been exercising for two hours?
- क्या ड्राईवर लगातार 12 घंटे से गाड़ी चला रहे है ? – Has the driver been driving continuously for 12 hours?
- क्या पक्षियाँ घंटो से छत पे चहचहा रहे है ? – Have the birds been chirping on the roof for hours?
- क्या दादी 1 घंटा से मशाला पिस रही है ? – Has grandmother been grinding masala for 1 hour?
- क्या बच्चे घंटो से मेरी बात सुन रहे है ? – Have the children been listening to me for hours?
- क्या अनीता बहुत देर से तुमसे कुच्छ कह रही है ? – HasAnita been telling you something for a long time?
- क्या वे लोग घर का काम पिछले दश दिनों से कर रहे है ? – Have they been doing household chores for the last ten days
Past Indefinite Tense (Tense in Hindi)
Past IndefiniteTense में बीते हुए समय में किसी क्रिया या घटना के बारे में बताया जाता है |
Past Indefinite Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में ता था, ती थी, ते थे, या, ये, यी, आ, ई आदि शब्द आते हैं |
(A). Affirmative Sentence
सकारात्मक वाक्यों मे Subject (कर्ता) के बाद Verb की Second form का प्रयोग करते है।
Structure —
( sub + v2 + obj + . )
(1). तुमने एक पत्र लिखा।
You wrote a letter.
(2). मैंने उसे एक पुस्तक दी।
I gave him a book.
(3). उसने एक पक्षी पकड़ा।
He caught a bird.
(4). उसने तम्हें गालियां दीं।
He abused you.
(5). मुझे आपका तार कल मिला।
I received your telegram yesterday.
(B). Negative Sentence
नकारात्मक वाक्यों में Subject (कर्ता) के बाद did not लगा कर Verb की first form का प्रयोग करते है।
‘कभी नही’ की अंग्रेजी never होगी और फिर क्रिया की दूसरी अवस्था का ही प्रयोग होगा। Did not + v1 form ठीक नही रहेगा।
Structure —
( sub + did not + v1 + obj + . )
(1). उसने तुमको सचेत नहीं किया।
He did not warn you.
(2). उसने पाठ याद नहीं किया।
He did not learn the lesson.
(3). उसने सच नही बोला।
He did not speak the truth.
(4). वाह एक शब्द भी न बोला।
He did not utter a word.
(5). मैंने अपनी घड़ी नही बेची।
I did not sell my watch.
(C). Interrogative Sentence
प्रश्नवाचक वाक्यों में Subject (कर्ता) से पहले Did का प्रयोग करना होता हैं। did के बाद Subject (कर्ता) और फिर Verb की first form फिर Object और वाक्य के अन्त प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग करना होता है।
Structure —
( did + sub + v1 + obj + ? )
(1). क्या सीता ने एक गीत गाया ?
Did Sita sing a song ?
(2). क्या आपने एक पुस्तक खरीदी ?
Did you buy a book ?
(3). क्या राज ने झूठ बोला ?
Did Raj tell a lie ?
(4). क्या राजू ने सीटी बजाई ?
Did Raju blow a whistle ?
(5). क्या तुम वहाँ समय पर पहुँचे ?
Did you reach there in time ?
(D). Interrogative Negative Sentence
प्रश्नवाचक-नकारात्मक वाक्यों में भी Did का प्रयोग Subject (कर्ता) से पहले होता हैं। Did के बाद (कर्ता) और फिर not लगाकर Verb की first form का प्रयोग होता है और वाक्य के अन्त प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग करना होता है।
Structure —
( did + sub + not + v1 + obj + ? )
(1). क्या वाह बाजार नहीं गई ?
Did she not go to the market ?
(2). क्या आपने मेरी प्रतीक्षा नहीं की ?
Did you not wait for me ?
(3). क्या उसने तम्हें डूबने से नहीं बचाया ?
Did he not save you from drowning ?
(4). क्या उसने खेलों में भाग नहीं लिया ?
Did he not take part in games ?
Past Continuous Tense
पहचान :
इस Tense के वाक्यों मे काम का जारी रहना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे ‘रहा था’ ,’रही थी’ , ‘रहे थे’ आते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1:
He, she, it और एकवचन noun subject के साथ was लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 5 )
Rule 2:
You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ were लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 2,3,4 )
Examples:
- मैं अपनी किताब पढ़ रहा था ।
I was reading my book.
- वे फुटबॉल खेल रहे थे ।
They were playing football.
- हम अपना पाठ याद कर रहे थे ।
We were learning our lesson.
- तुम मेरे नौकर को बुला रहे थे ।
You were calling my servant.
- वह एक मधुर गाना गा रही थी ।
She was singing a sweet song.
Negative Sentences(Tense in Hindi)
Rule 1: Negative sentences मे was या were के बाद not लगाते हैं।
Examples:
- मैं मुम्बई नहीं जा रहा था ।
I was not going to Mumbai.
- वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही थी ।
She was not playing with her doll.
- गाय घास नहीं चर रही थी ।
The cow was not grazing grass.
- वे बाज़ार नहीं जा रहे थे ।
They were not going to market.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे ‘क्या’ लगा हो तो was या were को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं ।
Examples:
- क्या हम बाज़ार जा रहे थे?
Were we going to the market?
- क्या मोहन अपने नौकर को गाली दे रहा था ।
Was Mohan abusing his servant?
- क्या वे लड़के शोर नहीं मचा रहे थे?
Were those boys not making a noise?
- क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं जा रहा था?
Was I not going with you?
- कितने लड़के मैदान में खेल रहे थे?
How many boys were playing in the field?
- किसान अपना खेत क्यों नहीं जॊत रहा था?
Why was the farmer not ploughing his field?
- वह कमरे में क्या कर रहा था?
What was he doing in the room?
- कक्षा में कौन रो रहा था?
Who was weeping in the class?
Past Perfect Tense
यदि किसी हिन्दी वाक्य क्रिया के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, चुकी थी इत्यादि रहे तो उस वाक्य का अनुवाद Past Perfect Tense में किया जाता है।
इस tense के वाक्यों में भूतकाल में किसी कार्य का निश्चित अवधि से पहले समाप्त हो जाना पाया जाता है अथवा दो कार्य भूतकाल में समाप्त होते हैं एक पहले तथा दूसरा बाद में । इन वाक्यों के अंत में ‘चुका था’, ‘चुकी थी’, ‘चुके थे’, ‘या था’, ‘ये थे’ आदि शब्द आते हैं ।
Sentences Structure Formula:-
For simple:-
Sub+had+v3+object
For negative:-
Sub+ had +not+v3+object
For Interrogative:-
Had +sub+v3+object
For Interrogative negative:-
had +sub+not+v3+obj
Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य)
Rule: S + Had + V3 + Obj + other word.
- अमित ने खाना खा लिया था। – Amit had eaten the food.
- वह जा चुकी थी। – She had gone.
- सोहन पढ़ चुका था। – Sohan had read.
- अंग्रेज भारत छोड़ चुके थें। – The British had left India.
- वे लोग स्कूल जा चुके थे। – They had gone to school.
- राधा दशवीं की परीक्षा पास हो गयी थी। – Radha had passed tenth examination.
- हमलोग उसे देख चुके थे। – We had seen him.
- उसने पढाई पूरा कर लिया था। – He had completed his studies.
- रंजन जाग चूका था। – Ranjan had woken up.
Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)
Rule: S + Had + Not + V3 + Obj + other word.
- हमलोग उसे नही देख चुके थे। – We had not seen him.
- उसने पढाई पूरा नही कर लिया था। – He had not completed his studies.
- रंजन जाग नही चूका था। – Ranjan had not woken up.
- मैंने खिलौने नही खरीद लिए थे। – I had not bought toys.
- मेरी पत्नी अपने मायके नही जा चुकी थी। – My wife had not gone to her maternal home.
- उसने मुझे किताबे नही दिया था। – He had not given me books.
- बैंक दो सप्ताह के लिए बंद नही हो चुकी थी। – The bank had not closed for two weeks.
- अनामिका दुकान से सब्जियां नही ला चुकी थी। -Anamika had not brought vegetables from the shop.
- हमलोग गाड़ी चलाना नही सिख चुके थे। – We had not learned to drive.
- तुमने उसे नही पिटा था। – you had not beaten him.
Rule: Has/Have + S + (Not) + V3 + Obj + other word?
- क्या तुमने उसे पिटा था? – Had you beaten him?
- क्या राजू अपने भाई के लिए नए कपडे खरीद चूका था? – Had Raju bought new clothes for his brother?
- क्या मेरा मोबाइल टूट चूका था? – Had my mobile broken?
- क्या वह रांची पहुच गयी थी? – Had she reached Ranchi?
- क्या अमित कपडे धो चूका था? – Had Amit washed the clothes?
- क्या दादी जी अपनी दवा खा चुकी थी? – Had Grandma eaten her medicine?
- क्या मैंने उसे एक पत्र लिखा था? – Had I written him a letter?
- क्या मैंने हाल ही में एक नयी कंप्यूटर खरीदी थी? – Had I bought a new computer recently?
Past Perfect Continuous Tense
यह tense दर्शाता है की कोई भी कार्य भूतकाल में किसी निश्चित या अनिश्चित समय में शुरू हुआ था और भूतकाल में ही कुछ समय तक जारी भी था।
जिस हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया के साथ रहा था, रही थी, रहे थे, रहे थें इत्यादि लगा रहे तथा वाक्य में किसी निश्चित या अनिश्चित समय का जिक्र हो जैसे- दो दिन से, चार बजे से, तीन सप्ताह से, सुबह से, दोपहर से, आठ बजे से इत्यादि तो वाक्यों को हम past perfect tense का वाक्य समझते हैं।
जैसे-
वह तीन घंटो से खेल रहा था।
अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था।
हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना सुन रहे थे।
राधिका अपने भाई को काफी समय से खोज रही थी।
राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था।
वे लोग कल रात से सो रहे थे।
structure:- Helping verb:- Had+been
For simple:-
Sub+had been+v1+ing+object+since/for
For negative:-
Sub+Had+not+been+verb(1)+ing+object+since/for
For Interrogative:-
Had+sub+been+verb(1) )+ing+object+since/for
For Interrogative negative:-
Had+sub+not+been+verb(1)+ing+object+since/for
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- वह तीन घंटो से खेल रहा था। – He had been playing for three hours.
- अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था। – Amit had been preparing for the exam for three months.
- हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना सुन रहे थें। – We had been listening to the song since 9 in the morning.
- राधिका अपने भाई को काफी समय से खोज रही थी। – Radhika had been searching for her brother for a long time.
- राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था। – Raj had been traveling by train for a week.
- वे लोग कल रात से सो रहे थे। – They had been sleeping for last night.
- अमीषा पिछले 20 मिनट से रो रही थी। – Ameesha had been crying since for last 20 minutes.
- वे लोग चार महीनो से जंगल में घूम रहे थे। – They had been roaming in the forest for four months.
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- अमीषा पिछले 20 मिनट से नही रो रही थी। – Ameesha had not been crying for last 20 minutes.
- वे लोग चार महीनो से जंगल में नही घूम रहे थे। – They had not been roaming in the forest for four months.
- क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में नही पढ़ रहे थे। – Students had not been studying in the same school since 2015.
- रमेश 2 बजे से मुझे नही खोज रहा था। – Ramesh had not been looking for me since 2 o’clock.
- वह 10 बजे से कंप्यूटर पे काम नही कर रहा था। – He had not been working on the computer since 10 o’clock.
- किसान सोमवार से हल नही जोत रहे थे। – Farmers had not been plowing since Monday.
- अमन पांच मिनट से गाना नही गा रहा था। – Aman had not been singing the song for five minutes.
- हम लोग दो घंटो से व्यायाम नही कर रहे थें। – We had not been exercising for two hours.
- ड्राईवर लगातार 12 घंटे से गाड़ी नही चला रहे थे। – The driver had not been driving continuously for 12 hours.
- क्या वह तीन घंटो से खेल रहा था? – Had he been playing for three hours?
- क्या अमित तीन महीने से परीक्षा की तयारी कर रहा था? – Had Amit been preparing for the exam for three months?
- क्या हम लोग सुबह के 9 बजे से गाना सुन रहे थें? – Had we been listening to the song since 9 o’clock in the morning?
- क्या राधिका अपने भाई को काफी समय से खोज नही रही थी? – Had Radhika not been searching for her brother for a long time?
- क्या राज एक सप्ताह से ट्रेन का सफ़र कर रहा था? – Had Raj been traveling by train for a week?
- क्या वे लोग कल रात से सो रहे थे? – Had they been sleeping for last night?
- .क्या अमीषा पिछले 20 मिनट से नही रो रही थी? – Had Amisha not been crying for last 20 minutes?
- क्या वे लोग चार महीनो से जंगल में घूम रहे थे? – Had they been roaming in the forest for four months?
- क्या क्षात्र वर्ष 2015 से इसी स्कूल में पढ़ रहे थे? – Had the students been studying in the same school since 2015?
Future IndefiniteTense
इसका प्रयोग उन सभी कार्यो को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो भविष्य में किये जाएँगे। यह टेंस हमारी भविष्य की आदत को भी व्यक्त करता है। फ्यूचर इन्डेफिनेट टेंस को Simple Future Tense के नाम से भी जाना जाता है।
Future Indefinite Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में “गा, गे, गी” आदि शब्दों का प्रयोग होता है। जैसे:
मैं कल मथुरा जाऊँगा।
रजनी शाम को गाना गायेगी।
रेस २ घंटे बाद शुरू होगी।
वे थोड़ी देर में आएंगे।
फिल्म अगले सप्ताह रिलीज़ होगी।
Affirmative Sentences
Future Indefinite Tense के हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में बदलने के लिए सब्जेक्ट के बाद Will और Verb की First Form तथा बाद में Object आता है। फार्मूला नीचे दिया गया है।
Structure: – Subject + will + 1st Form of Verb + object.
Example: –
छात्र कुछ देर में यहां आएंगे।
Students will come here shortly.
मैं एक नई कार खरीदूंगा।
I will buy a new car.
प्रीति अंग्रेजी सीखेगी।
Pretty will learn English.
मेरे पिता रात को आएंगे।
My father will come at night.
अनिल अपना लंच खाएगा।
Anil will eat his lunch.
वह अगले सप्ताह परीक्षा देंगे।
He will take the exam next week.
मैं कल आपके पास आऊंगा।
I will come to you tomorrow.
Negative Sentences
Future Indefinite Tense के हिंदी नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बदलने के लिए सब्जेक्ट के बाद Will Not का प्रयोग होता है और इसके बाद वर्ब की फर्स्ट फॉर्म का प्रयोग करते है।
Structure: – Subject + will Not + 1st Form of Verb + object.
Example: –
मैं कल अपने दोस्त से नहीं मिलूंगा।
I will not meet my friend tomorrow.
कल मौसम ठंडा नहीं होगा।
The weather won’t be colder tomorrow.
तुम उनके साथ नहीं जाओगे।
You will not go with them.
वह आपकी मदद नहीं करेगा।
He will not help you.
वे आपको पैसा उधार नहीं देंगे।
They will not lend you money.
मैं अब आपसे बात नहीं करूंगा।
I will not talk to you anymore.
कोई किसी से कुछ नहीं कहेगा।
Nobody will say anything to anyone.
सोनिया लाल ड्रेस नहीं खरीदेंगी।
Sonia will not buy a red dress.
Interrogative Sentences
Future Indefinite Tense के हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों को इंग्लिश में बनाने के लिए सबसे पहले Will और उसके बाद सब्जेक्ट का प्रयोग किया जाता है तथा वाक्य के अंत में (?) का प्रयोग किया जाता है।
Structure: – Will + Subject + 1st Form of Verb + object?
Example: –
क्या आप ट्रेन से ऑफिस जाएंगे?
Will you go to the office by train?
क्या तुम छाता लेकर चलोगे?
Will you carry an umbrella?
क्या वह सोमवार को स्कूल आएगी?
Will she come to school on Monday?
क्या आप अगले साल मलेशिया जाएंगे?
Will you go to Malaysia next year?
क्या आप मुझे एक नया फोन दिलवाएंगे?
will you get me a new phone?
Future ContinuousTense
इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते हैं | इस tense के वाक्यों से पता चलता है कि भविष्य में कोई कार्य जारी रहेगा और पूरा नहीं होगा |
Future Continuous Tense Rule(Complete Tense in Hindi)
Sub + will be + verb+ ing +object
Future Continuous tense के प्रकार
(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence
Affirmative Sentence
Structure —(Sub + will/shall + be + v1 ing + obj + .)
1). नेहा सो रही होगी।
Neha will be sleeping.
2). तुम परीक्षा दे रहे होगे।
You will be taking the examination.
3). रमेश एक नक्शा खींच रहा होगा।
Ramesh will be drawing a map.
4). वह इस समय चाय पी रहा होगा।
He will be taking tea at this time.
5). तुम उन्नति कर रहे होगे।
You will be progressing.
Negative Sentence
Negative Sentence में सब्जेक्ट के बाद will/shall के बाद not लगा देते है।
Structure –-(Sub + will/shall + not + be + v1 ing + obj + .)
1). मैं उससे बात नहीं कर रहा हूंगा।
I shall not be talking to her.
2). वह अपने कपड़े नही बदल रही होगी।
She will not be changing her clothes.
3). हम मैच नही हार रहे होंगे।
We shall not be losing the match.
4). वे वहां से नहीं जा रहे होंगे।
They will not be leaving that place.
5). रोहन मुंबई नहीं जा रहा होगा।
Rohan will not be going to mumbai.
Interrogative Sentence
Interrogative Sentence में will/shall को सब्जेक्ट के पहले लगाया जाता है। और वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है।
Structure –(will/shall + Sub + be + v1 ing + obj + ?)
1). क्या वह उसे घूर रहा होगा?
Will he be starting at her?
2). क्या वह उसे घूर रहा होगा?
Will he be staring at her?
3). क्या हम हंस रहे होंगे?
Shall we be laughing?
4). क्या तुम रो रहे होगे?
Will you be weeping?
5).क्या ठंडी हवा चल रही होगी?
Will cold wind be blowing?
Interrogative Negative Sentence
Interrogative Negative Sentence में भी will/shall को सब्जेक्ट के पहले लगाया जाता है। लेकिन इसमे सब्जेक्ट के बाद not लगा देते है। और वाक्य के अन्त मे (?) चिन्ह लगाते हैं।
Structure —
(will/shall + Sub + not + be + v1 ing + obj + ?)
1). क्या मैं पतंग नहीं उड़ा रहा हूंगा?
Shall I not be flying a kite?
2). क्या तुम पतंग नहीं उड़ा रहे होगे?
Will you not be flying a kite?
3). क्या हम पतंग नहीं उड़ा रहे होंगे?
Shall we not be flying a kite?
4). क्या वे पतंग नहीं उड़ा रहे होंगे?
Will they not be flying a kite?
5). क्या नेहा पतंग नहीं उड़ा रही होगी?
Will neha not be flying a kite?
Future Perfect Tense
Future perfect tense sentence के अंत में चुका होगा, चुकी होंगी, चुके होंगे, चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे आदि शब्द आते हैं उनका अनुवाद future perfect tense मैं किया जाता है।
Formula structure (Tense Chart in hindi)-
Subject+will/shall+have+verb 3rd form
Negative sentences-
Subject + will/shall + not + verb 3rd form
Interrogative sentence-
Will/shall +subject +have + verb 3rd form?
Interrogative negative sentence-
What+ will/shall+ subject+not+have+verb 3rd form
Examples:
1. तुम्हारे आने से पहले वह अपना पाठ याद कर चुकेगा ।
He will have learnt his lesson before you come.
2. सात बजने से पहले हम खाना खा चुके होंगे
। We shall have taken our food before it is seven.
3. सूरज छिपने से पहले वे मैच खेल चुके होंगे ।
They will have played the match before the sun sets.
4. आपके आने से पहले मैं पुस्तक पढ़ चुकूगा ।
I shall have read my book before you come.
Negative Sentences
Rule: इसमें will या shall के आगे not का प्रयोग करते हैं ।
Examples:
1. हरी के आने से पहले वह पत्र नहीं लिख चुकी होगी ।
She will not have written the letter before Hari comes.
2. सोने से पहले बच्चे ने दूध नहीं पिया होगा ।
The child will not have drunk milk before he sleeps.
3. टीचर के आने से पहले मैंने अपना काम समाप्त नहीं किया होगा ।
I shall not have finished my work before the teacher comes.
Interrogative Sentences
Examples(Tense complete chart):
1. क्या सात बजने से पहले लड़के मैच खेल चुके होंगे ?
Will the boys have played the match before it is seven?
2. क्या गाड़ी के आने से पहले हम टिकट नहीं ले चुके होंगे?
Shall we not have taken the tickets before the train arrives?
3. सूरज छिपने से पहले कितने लड़के यहाँ आ चुके होंगे?
How many boys will have come here before the sun sets?
4. टीचर के आने से पहले कौन तुम्हारे पुत्र को दंड दे चुका होगा?
Who will have punished your son before the teacher comes?
5. वर्षा होने से पहले वह कहाँ जा चुका होगा?
Where will he have gone before it rains?
Leave a Reply